मंत्र : ॐ श्री लक्ष्मीभयो नमः
माता लक्ष्मी के बिना कोई कार्य असंभव है. संसार में आया हुआ प्रतेयक प्राणी माँ लक्ष्मी माता को प्रश्न करना चाहता है। बिना लक्ष्मी के अन, वस्त्र और मकान कुछ भी संभव नहीं है यहाँ तक की पूजा पाठ का संभव कर पाना भी बिना माता लक्ष्मी के असंभव है
बंद किस्मत खुल जाएगी व वर्षों से रुका हुआ धन प्राप्त होगा, धन, दौलत,वैभव की प्राप्ति_Lakshmi Mantra