हनुमान स्तुति – मंत्र
ॐ हम हनुमते नमः
संकट मोचन हनुमान जी का जन्म ज्योतिषियों की सटीक गड़ना के अनुसार लगभग 58 वर्षो पूर्व माना जाता है। सभी संकट दूर करने वाले बजरंग बली हनुमान जी के इस मंत्र में हनुमान जी की प्राथना की गयी है। इस मंत्र से हनुमान जी प्रसन होते है। और आशीर्वाद प्रदान करते है। तो प्रेम से बोलिये श्री हनुमान जी महाराज जी की जय।
बीमारियों से छुटकारा, सुखमय जीवन व बल प्राप्ति || Hanuman Mantra – Stuti || हनुमान स्तुति